Get App

गुजरात में AAP को बड़ा झटका! विधायक भूपत भायाणी BJP में हो सकते हैं शामिल, बोले- लोगों से पूछ कर लूंगा फैसला

AAP विधायक भूपत भायाणी ने कहा, मैं BJP में शामिल नहीं हुआ हूं... मैं लोगों से पूछूंगा कि मुझे बीजेपी में शामिल होना चाहिए या नहीं... मेरी सीट किसानों के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में है। मुझे उनकी सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान करना है। इलाके में कई व्यापारी भी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 10:28 AM
गुजरात में AAP को बड़ा झटका! विधायक भूपत भायाणी BJP में हो सकते हैं शामिल, बोले- लोगों से पूछ कर लूंगा फैसला
गुजरात में AAP को बड़ा झटका! विधायक भूपत भायाणी BJP में हो सकते हैं शामिल

हाल ही में गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए चुने गए आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच विधायकों में से एक ने कहा है कि वह लोगों से पूछेगा कि उसे BJP में शामिल होना चाहिए या नहीं। जूनागढ़ जिले के विसावदर से AAP विधायक भूपत भायाणी (Bhupat Bhayani) ने BJP की भारी चुनावी जीत का हवाला देते हुए कहा कि अगर वह विपक्ष में रहते हैं, तो वे उन लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे जिन्होंने उन्हें वोट दिया है।

भायाणी ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं BJP में शामिल नहीं हुआ हूं... मैं लोगों से पूछूंगा कि मुझे बीजेपी में शामिल होना चाहिए या नहीं... मेरी सीट किसानों के प्रभुत्व वाले क्षेत्र में है। मुझे उनकी सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान करना है। इलाके में कई व्यापारी भी हैं।"

उन्होंने आगे कहा गया, "मुझे उनका भी ध्यान रखना है। अगर सरकार के साथ मेरे अच्छे संबंध नहीं हैं, तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। मैंने अपनी मांगों को सरकार के सामने रखा है और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब मैं लोगों और नेताओं से सलाह लूंगा।"

BJP से AAP में शामिल हुए भायाणी ने कहा, "गुजरात की जनता ने नरेंद्र मोदी और BJP को रिकॉर्ड जनादेश दिया है। मैं उसका सम्मान करता हूं.. मैं पहले बीजेपी के साथ था और नेताओं से मेरे अच्छे संबंध हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें