Get App

Stocks to Watch: निफ्टी की एक्सपायरी, सात लिस्टिंग्स और Oil India, Mahanagar Gas समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में हल्की मुनाफालसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो सात लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में ऑयल इंडिया (Oil India), महानगर गैस (Mahanagar Gas) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:24 AM
Stocks to Watch: निफ्टी की एक्सपायरी, सात लिस्टिंग्स और Oil India, Mahanagar Gas समेत इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 6 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) 582.95 प्वाइंट्स यानी 0.72%% की बढ़त के साथ 81,790.12 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 183.40 प्वाइंट्स यानी 0.74% के उछाल के साथ 25,077.65 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 6 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) 582.95 प्वाइंट्स यानी 0.72%% की बढ़त के साथ 81,790.12 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 183.40 प्वाइंट्स यानी 0.74% के उछाल के साथ 25,077.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सात स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

तिमाही बिजनेस अपडेट

Bank of India Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ इंडिया का वैश्विक बिजनेस 11.8% बढ़कर ₹15.61 लाख करोड़, वैश्विक डिपॉजिट्स 10.08% उछलकर ₹8.53 लाख करोड़, वैश्विक ग्रास एडवांसेज 14% बढ़कर ₹7.08 लाख करोड़, घरेलू डिपॉजिट्स 8.5% उछलकर ₹7.30 लाख करोड़ और घरेलू ग्रास एडवांसेज 14.6% बढ़कर ₹5.96 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें