Bihar Floor Test: बिहार में विश्वास मत के लिए 24 घंटे से भी कम समय बचा है। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में सोमवार यानी 12 फरवरी को महागठबंधन का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली NDA के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बहुमत साबित करना है। फ्लोर टेस्ट के एक दिन पहले रविवार को बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। बिहार विधानसभा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि नवगठित सरकार के 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने से पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा।
