बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ महागठबंधन में दरार की अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार को यहां राजभवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पार्टी के ज्यादातर नेता मौजूद नहीं रहे। समारोह के दौरान राजभवन में नीतीश कुमार के बगल वाली कुर्सी पर पहले उपमुख्यमंत्री की पर्ची लगाई गई थी, लेकिन बाद में उसे हटाकर उस कुर्सी पर JDU के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री अशोक कुमार चौधरी बैठ गए।