Get App

बिहार में फिर से यू-टर्न की सियासत! लालू यादव के ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान

Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को NDA छोड़कर 'महागठबंधन' में शामिल होने का ऑफर दिया है। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ

Akhileshअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:03 PM
बिहार में फिर से यू-टर्न की सियासत! लालू यादव के ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान
Bihar Politics News: लालू प्रसाद यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार ने पलटवार किया है

Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार (2 जनवरी) को कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी दल I.N.D.I.A. में "माफ करने और उनका स्वागत करने" के लिए तैयार हैं। लालू यादव ने कहा कि हमारे दरवाजे (नीतीश के लिए) खुले हैं। उन्हें भी अपने दरवाजे खोल देने चाहिए। इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी। इस बीच, RJD प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रसाद के ऑफिर के बारे में पत्रकारों के सवालों के जवाब में JDU प्रमुख ने बस इतना ही कहा, "क्या बोल रहे हैं।"

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लालू यादव की ओर से महागठबंधन में आने का ऑफर मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ भी सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल इतना कहा, 'छोड़िए ना इन सब बातों को...'। सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

लालू ने क्या कहा?

एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में जब लालू से पत्रकार ने पूछा था कि क्या नए साल पर नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं? इस पर RJD प्रमुख ने कहा था, "नीतीश के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। मुख्यमंत्री हैं...नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ... नीतीश साथ में आएं, काम करें। नीतीश कुमार भाग जाते हैं, लेकिन हम सारी गलतियां माफ कर देंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें