भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार आबकारी नीति घोटाला मामले में पिछले गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री के समर्थन में सरकारी स्कूलों में 'आई लव मनीष सिसोदिया' डेस्क (I Love Manish Sisodia Desk) लगाने जा रही है। सिसोदिया को CBI ने 2021-22 के लिए अब रद्द की गई शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उनके पास शिक्षा समेत दिल्ली सरकार में 18 विभाग थे।