Get App

BJP का आरोप दिल्ली सरकार स्कूलों में लगाएगी 'I Love Manish Sisodia' डेस्क, AAP ने बताया 'एजेंडा'

दिल्ली BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Kapoor Shankar) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से आज सरकारी स्कूलों में “आई लव मनीष सिसोदिया” अभियान चलाकर बच्चों को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पत्र लिखने और कार्ड बनाने के लिए बाध्य किए जाने की भी निंदा की है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 03, 2023 पर 7:35 PM
BJP का आरोप दिल्ली सरकार स्कूलों में लगाएगी 'I Love Manish Sisodia' डेस्क, AAP ने बताया 'एजेंडा'
BJP का आरोप दिल्ली सरकार ने स्कूलों में लगाएगी 'I Love Manish Sisodia' डेस्क (PHOTO- Twitter)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार आबकारी नीति घोटाला मामले में पिछले गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री के समर्थन में सरकारी स्कूलों में 'आई लव मनीष सिसोदिया' डेस्क (I Love Manish Sisodia Desk) लगाने जा रही है। सिसोदिया को CBI ने 2021-22 के लिए अब रद्द की गई शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उनके पास शिक्षा समेत दिल्ली सरकार में 18 विभाग थे।

दिल्ली BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी की तरफ से आज सरकारी स्कूलों में “आई लव मनीष सिसोदिया” अभियान चलाकर बच्चों को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पत्र लिखने और कार्ड बनाने के लिए बाध्य किए जाने की भी निंदा की है।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "BJP की तरफ से कल रात ही इस “आई लव मनीष सिसोदिया” अभियान पर आपत्ति दर्ज की गई थी पर उसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने हठधर्मी दिखाई और बच्चों का राजनीतिक गतिविधी में गलत इस्तेमाल किया। ये बड़े ही दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की प्रस्तावित मंत्री आतिशी और AAP नेता जैस्मिन शाह आदि ने बच्चों की तस्वीरें ट्वीट कर कानून की भी अवहेलना की।"

हालांकि, दिल्ली सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी भी सरकारी विभाग या सरकारी कर्मचारी शामिल नहीं है। इसमें कहा गया, 'ये सिर्फ BJP का एजेंडा है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें