Get App

राहुल गांधी के 'पनौती' तंज पर बीजेपी का पलटवार, इंदिरा गांधी पर लगाया हॉकी टीम के 'अपमान' का आरोप

BJP ने बुधवार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर 1982 एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान से हारने वाली भारतीय हॉकी टीम का अपमान करने का आरोप लगाया। 1982 के एशियाई खेलों के हॉकी फाइनल को याद करते हुए, बीजेपी ने कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी मैच देखने गईं और दावा किया कि जब भारत बुरी तरह से पिछड़ने लगा, तो वह बीच मैच से ही उठ कर चली गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 12:56 PM
राहुल गांधी के 'पनौती' तंज पर बीजेपी का पलटवार, इंदिरा गांधी पर लगाया हॉकी टीम के 'अपमान' का आरोप
राहुल गांधी के 'पनौती' तंज पर बीजेपी का पलटवार

वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 2023 Final) में भारत के ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद राजनीति भी काफी तेज हो गई है। बीजेपी ने अहमदाबाद में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे का बचाव किया है। पार्टी ने बुधवार को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर 1982 एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान से हारने वाली भारतीय हॉकी टीम का अपमान करने का आरोप लगाया।

1982 के एशियाई खेलों के हॉकी फाइनल को याद करते हुए, बीजेपी ने कहा कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी मैच देखने गईं और दावा किया कि जब भारत बुरी तरह से पिछड़ने लगा, तो वह बीच मैच से ही उठ कर चली गईं।

बीजेपी ने कहा कि ये टीम का अपमान था और इंदिरा गांधी के आचरण ने खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा, "ये शर्मनाक है कि राहुल गांधी जैसा नासमझ और अपरिपक्व व्यक्ति उन्हें पनौती कहता है।"

चुनावी राज्य राजस्थान में एक भाषण के दौरान, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया और विश्व कप में भारत की हार के लिए स्टेडियम में प्रधानमंत्री की मौजूदगी को जिम्मेदार ठहराया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें