Lok Sabha Election Result 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, विपक्षी दल I.N.D.I.A. ने एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए 234 सीटें हासिल की हैं। हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में सिर्फ 240 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से 32 कम है। ऐसे में अब 2014 के चुनाव के बाद देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार की राजनीति वापस लौट रही है जिसमें NDA के घटक दलों तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और शिव सेना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 9 जून को रात 8 बजे शपथ ले सकते हैं।