Get App

क्या BSP को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे आकाश आनंद? मायावती के भतीजे, जो बने 'बहन जी' के उत्तराधिकारी

BSP की शाहजहांपुर इकाई के जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बसपा अध्यक्ष ने बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। वह मायावती की तरफ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आए थे

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 4:01 PM
क्या BSP को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे आकाश आनंद? मायावती के भतीजे, जो बने 'बहन जी' के उत्तराधिकारी
BSP अध्यक्ष मायावती ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है

बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। BSP की शाहजहांपुर इकाई के जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बसपा अध्यक्ष ने बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। वह मायावती की तरफ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आए थे।

सिंह ने बताया कि यहां बसपा कार्यालय में हुई देश भर के पार्टी नेताओं की बैठक में मायावती ने ये घोषणा की। मायावती की तरफ से किए गए ऐलान के बारे में खासतौर से पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "उन्होंने (मायावती) कहा कि वह (आकाश) उनके बाद उनके उत्तराधिकारी होंगे।"

सिंह ने कहा, "उन्हें (आकाश) उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है।" हालांकि, पार्टी के आधिकारिक बयान में ऐसे किसी घोषणा का जिक्र नहीं किया गया है।

कौन हैं आकाश आनंद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें