Get App

शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI, नई लिकर पॉलिसी को लेकर पूछे जा सकते हैं सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल यानी रविवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई केजरीवाल से नई लिकर पॉलिसी के संबंध में पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल की सजा काट रहे हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 6:33 PM
शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI, नई लिकर पॉलिसी को लेकर पूछे जा सकते हैं सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक नोटिस जारी किया है

दिल्ली के शराब घोटाले में अब एक बड़ा और नाटकीय मोड़ आ गया है। दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से भी पूछताछ करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल यानी रविवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई केजरीवाल से नई लिकर पॉलिसी के संबंध में पूछताछ करना चाहती है।

अरविंद केजरीवाल ने लगाए थे ED पर ये आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर आबकारी पॉलिसी के मामले अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह करने का आरोप लगाया था। दिल्ली विधानसभा में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यकर्म में हिस्सा लेने के बाद संवाददताओं से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी लोगों को प्रताड़ित करके और उन पर दबाव बनाकर झूठे बयान ले रही है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मामले में भी यही सामने आया था कि आरोपियों ने अलग बयान दिया और आरोपपत्र में कुछ और लिखा।

दिल्लीवालों को बड़ा झटका! लोगों को अब नहीं मिलेगी बिजली सब्सिडी, AAP सरकार ने बताई ये वजह

मनीष सिसोदिया पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें