दिल्ली के शराब घोटाले में अब एक बड़ा और नाटकीय मोड़ आ गया है। दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से भी पूछताछ करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल यानी रविवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई केजरीवाल से नई लिकर पॉलिसी के संबंध में पूछताछ करना चाहती है।