Chandigarh Mayor Election Result: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका है। बता दें कि AAP और कांग्रेस ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव एक साथ मिलकर गठबंधन में लड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर ने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में जीत दर्ज की है।