Get App

Congress President Election: खड़गे ने दिया '50 साल के राजनीतिक अनुभव' का हवाला, शशि थरूर बोले- बदलाव चहिए तो मुझे वोट दें

Congress President Election: एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, उदयपुर में 'एक व्यक्ति, एक पद' का फैसला हुआ था। मैंने अपना नामांकन भरने वाले दिन ही अपने पद (संसद में विपक्ष के नेता के तौर पर) से इस्तीफा दे दिया था

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 02, 2022 पर 2:12 PM
Congress President Election: खड़गे ने दिया '50 साल के राजनीतिक अनुभव' का हवाला, शशि थरूर बोले- बदलाव चहिए तो मुझे वोट दें
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थूरूर के बीच लड़ाई

Congress President Election: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को बताया कि उन्होंने राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में 'एक व्यक्ति, एक पद' के सिद्धांत के अनुसार, मैंने नामांकन के दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़गे ने कहा, "उदयपुर में 'एक व्यक्ति, एक पद' का फैसला हुआ था। मैंने अपना नामांकन भरने वाले दिन ही अपने पद (संसद में विपक्ष के नेता के तौर पर) से इस्तीफा दे दिया था।"

इसके साथ ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपने कैंपेन की भी शुरुआत कर दी। उन्होंने कहा, "मैं आज आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना अभियान शुरू करता हूं।"

वहीं कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौरव वल्लभ ने कहा, "मैंने, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। हम चाहते हैं कि यह चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष पद का) स्वतंत्र और निष्पक्ष हो।" ये तीनों नेता खड़गा चुनाव प्रचार करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें