Delhi CM Oath Ceremony News Updates: रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उम्मीदवार नामित किया गया है। गुप्ता ने पार्टी द्वारा उन्हें विधानसभा के स्पीकर पद के लिए नामित किए जाने की पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा कि मैं सबसे पहले उन कैग (भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) रिपोर्ट को सदन में पेश करूंगा, जिन्हें पिछली AAP (आम आदमी पार्टी) सरकार ने लंबित रखा था।