Delhi MCD Mayor Election Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) को आज यानी शुक्रवार को नया मेयर (Delhi MCD Mayor) मिल जाएगा। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के बाद आज MCD की पहली बैठक में मेयर (MCD Mayor) और डिप्टी मेयर (MCD Deputy Mayor) के लिए चुनाव होगा। इसके साथ ही इस दौरान स्थायी समिति के लिए के लिए छह सदस्यों को भी चुना जाएगा। लेकिन सबकी निगाहें मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव पर टिकी हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि चुनाव के बाद मेयर अपना पदभार ग्रहण करेंगे और फिर डिप्टी मेयर तथा स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराएंगे।