Illegal Mining Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य में कथित अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार, साहिबगंज जिले के अधिकारियों और एक पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अवैध खनन मामले में हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ED की छापेमारी जारी है। अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।