Sandeshkhali Row: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ( Editors Guild of India) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को "चिंताजनक" बताया। टेलीविजन चैनल 'रिपब्लिक बांग्ला' के पत्रकार शंतु पान को पुलिस सोमवार देर शाम पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से उस समय अपने साथ ले गई जब वह लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। गिल्ड ने कहा, "ड्यूटी के दौरान उनकी गिरफ्तारी चिंताजनक है।"