Get App

Sandeshkhali Row: संदेशखाली में रिपोर्टिंग कर रहा पत्रकार गिरफ्तार! एडिटर्स गिल्ड ने बताया 'चिंताजनक', प्रेस क्लब ने की रिहाई की मांग

Sandeshkhali Row: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने संदेशखाली मामले में कहा, ''हां, क्षेत्र से कुछ शिकायतें आई हैं, जिसमें प्रशासन और पार्टी दोनों ही उन्हें सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। BJP इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने और माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।'' संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है

Akhileshअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 6:24 PM
Sandeshkhali Row: संदेशखाली में रिपोर्टिंग कर रहा पत्रकार गिरफ्तार! एडिटर्स गिल्ड ने बताया 'चिंताजनक', प्रेस क्लब ने की रिहाई की मांग
Sandeshkhali Row: TMC का आरोप है कि BJP बंगाल सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है

Sandeshkhali Row: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ( Editors Guild of India) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ड्यूटी पर तैनात एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को "चिंताजनक" बताया। टेलीविजन चैनल 'रिपब्लिक बांग्ला' के पत्रकार शंतु पान को पुलिस सोमवार देर शाम पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से उस समय अपने साथ ले गई जब वह लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। गिल्ड ने कहा, "ड्यूटी के दौरान उनकी गिरफ्तारी चिंताजनक है।"

बयान में कहा गया है कि पुलिस को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए कि पत्रकार पर क्या आरोप लगाए गए हैं। लेकिन जब वह रिपोर्टिंग कर रहे थे उस दौरान उन्हें ले जाना वास्तव में चिंताजनक है। बयान में कहा गया, "एडिटर्स गिल्ड ने पश्चिम बंगाल प्रशासन से तुरंत जांच करने और यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया है कि पान के साथ कोई अन्याय न हो। सरकार को भी प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।"

कोलकाता प्रेस क्लब ने भी उनकी गिरफ्तारी की निंदा की और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। कोलकाता प्रेस क्लब ने एक बयान में कहा, "हम उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं। यदि उनके खिलाफ कोई विशेष आरोप हैं, तो यह जांच का विषय है। लेकिन कोलकाता प्रेस क्लब ड्यूटी पर तैनात एक पत्रकार की गिरफ्तारी का विरोध करता है।"

पुलिस ने कहा कि पत्रकार को एक स्थानीय महिला के घर में जबरन घुसने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा "हमने उसे संदेशखालि इलाके में एक महिला द्वारा दायर शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि वह पत्रकार जबरन उसके घर में घुस गया और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया, जिसके लिए वह तैयार नहीं थीं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें