कांग्रेस नेता नाना पटोले ने यह कहकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार देश की सबसे पुरानी पार्टी के साथ मिला सकते हैं। शिंदे शिवसेना और पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख है। उन्होंने दावा किया कि वे भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में “घुटन महसूस कर रहे हैं”। पटोले ने दावा किया कि अगर शिंदे और अजित विपक्षी खेमे में चले जाते हैं, तो उन्हें “रोटेशनल आधार” पर सीएम की कुर्सी भी मिल सकती है।