बिहार में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैँ। उन्होंने ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ शुरू की थी। इसकी चर्चा पूरे बिहार में हुई। पिछले कुछ दिनों से गिरिराज सिंह बिहार में न केवल गरज रहे हैं, बल्कि मुस्लिम इलाकों में जमकर बरस भी रहे हैं। बीजेपी को फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। कहा जा रहा है कि गिरिराज सिंह भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की शैली पर आ गए हैं। उन्हीं की तरह बयान दे रहे हैं। इस बीच केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने नेटवर्क 18 के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होने हर सवालों के जवाब अपनी शैली में दिए।