Gujarat Fake ED Raid Case: गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया है कि इस महीने की शुरुआत में कच्छ जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की फर्जी छापेमारी की घटना का मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यकर्ता है। उसने अवैध रूप से अर्जित पैसे से पार्टी की गतिविधियों को फंडिंग करता था। वहीं, आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के नेता गोपाल इटालिया ने पुलिस के इन दावों का खंडन किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने पुलिस पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।