Get App

Assembly Elections 2024 Result: कब आएंगे जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे?

Assembly Elections 2024 Result: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जो संबंधित सात जिलों में लोकसभा चुनाव के मतदान से ज्यादा होने की संभावना है। हाल में हुए संसदीय चुनावों में इन जिलों में 66.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 9:10 PM
Assembly Elections 2024 Result: कब आएंगे जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे?
Assembly Elections 2024 Result: कब आएंगे जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे?

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को खत्म हो गया और इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में दशक बाद हुए विधानसभा चुनाव भी खत्म हुए। अब सभी को इंतजार है नतीजों का, लेकिन उससे पहले एक और राज्य हरियाणा में भी 5 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके बाद दोनों ही चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम पांच बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ, जो संबंधित सात जिलों में लोकसभा चुनाव के मतदान से ज्यादा होने की संभावना है। हाल में हुए संसदीय चुनावों में इन जिलों में 66.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो चरणों में हुआ कितना मतदान?

केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत लोकसभा चुनाव से ज्यादा रहा। विधानसभा चुनावों में पहले चरण के सात जिलों में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि आम चुनावों में यह 60 प्रतिशत था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें