जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को खत्म हो गया और इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में दशक बाद हुए विधानसभा चुनाव भी खत्म हुए। अब सभी को इंतजार है नतीजों का, लेकिन उससे पहले एक और राज्य हरियाणा में भी 5 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके बाद दोनों ही चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।