Holi 2025 News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने गुरुवार (13 मार्च) को कहा कि जिन लोगों होली के रंगों से दिक्कत है उन्हें देश छोड़ देना चाहिए। गोरखपुर में होली मिलन समारोह में निषाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि कुछ नेता विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, "जुमे की नमाज के दौरान लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं और होली मनाते समय भी वे ऐसा ही करते हैं। दोनों ही पर्व मिल-जुलकर रहने के हैं, फिर भी कुछ नेता यह एकता नहीं चाहते।"