Get App

'इससे ​​कोई फर्क नहीं पड़ता कि CM कौन होगा, जनता ने केजरीवाल को चुना है': सौरभ भारद्वाज ने रामायण का दिया हवाला

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक के दौरान AAP नेताओं और मंत्रियों के साथ आमने-सामने बातचीत की

Akhileshअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 11:07 AM
'इससे ​​कोई फर्क नहीं पड़ता कि CM कौन होगा, जनता ने केजरीवाल को चुना है':  सौरभ भारद्वाज ने रामायण का दिया हवाला
Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के की घोषणा की है

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार (17 सितंबर) को कहा कि कुर्सी केजरीवाल की है। मीडिया से बात करते हुए भारद्वाज ने यह भी कहा कि दिल्ली में अगले चुनाव तक उनकी पार्टी का कोई सदस्य कुर्सी पर बैठेगा। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के स्थान पर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा विधायक दल की बैठक के बाद आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे करेगी।

केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे जब लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र दे देंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, "विधायक दल की बैठक के बाद आज दोपहर 12 बजे नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।"

इससे पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है। जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है। उन्होंने कहा है कि जब तक जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनेगी, तब तक वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे... चुनाव होने तक हममें से कोई एक उस कुर्सी पर बैठेगा।"

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "यह वैसा ही होगा जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में भरत ने शासन किया था (रामायण में)। आज विधायकों के साथ चर्चा होगी और उसमें नाम तय हो सकता है।" केजरीवाल के मंगलवार को इस्तीफा देने की उम्मीद है> ऐसे में आप विधायक उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए उनके आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें