Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार (17 सितंबर) को कहा कि कुर्सी केजरीवाल की है। मीडिया से बात करते हुए भारद्वाज ने यह भी कहा कि दिल्ली में अगले चुनाव तक उनकी पार्टी का कोई सदस्य कुर्सी पर बैठेगा। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के स्थान पर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा विधायक दल की बैठक के बाद आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे करेगी।
