Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (4 सितंबर) को दावा किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं जब उनकी सरकार सत्ता में नहीं रहेगी। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने यही भी दावा किया कि इस वक्त केंद्र सरकार विपक्ष के इशारों पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के संगलदान में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उनके कॉरपोरेट मित्र चला रहे हैं।
