Get App

J&K Elections 2024: 'आजकल तो सरकार विपक्ष चला रहा है": राहुल गांधी बोले- 'हम NDA सरकार को जल्द हटा देंगे'

J&K Assembly Elections 2024: राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार विकार रसूल वानी के समर्थन में रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने गुलाम अहमद मीर के लिए अनंतनाग जिले के अंतर्गत डूरू विधानसभा क्षेत्र में एक और सभा को संबोधित किया

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 05, 2024 पर 12:29 PM
J&K Elections 2024: 'आजकल तो सरकार विपक्ष चला रहा है": राहुल गांधी बोले- 'हम NDA सरकार को जल्द हटा देंगे'
J&K Assembly Elections 2024: राहुल गांधी ने कहा कि GST और नोटबंदी से छोटे कारोबारियों को नुकसान पहुंचा है (File Photo)

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार (4 सितंबर) को दावा किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं जब उनकी सरकार सत्ता में नहीं रहेगी। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने यही भी दावा किया कि इस वक्त केंद्र सरकार विपक्ष के इशारों पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के संगलदान में एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उनके कॉरपोरेट मित्र चला रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "लैटरल एंट्री की बात की इन्होंने (NDA सरकार ने)...कहते हैं भाईया सरकार में हम साइड से लोगों को लाएंगे...हमने कहा कैसे लाओगे? अमीर लोगों को कैसे लाओगे...गरीबों को आप आने नहीं देते हो...कमजोर लोगों को आप आने नहीं देते हो...ऊपर से आप (सरकार) लैटरल एंट्री करोगे.. हम देखेंगे कैसे करोगो.. तीन दिन में कहते हैं भाईया हम नहीं करेंगे...तो आजकल सरकार अपोजिशन चला रही है...सच्चाई है... जो भी हम चाहते हैं करवा देंगे... और हम स्टेटहुड चाहते हैं... जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड हम करा देंगे..."

'लैटरल एंट्री के जरिए यूपीएससी सीधे उन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है, जिन पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों की तैनाती होती है। इसमें निजी क्षेत्रों से अलग-अलग सेक्टर के विशेषज्ञों को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सीधे ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर तथा डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति की जाती है।

UPSC ने 17 अगस्त को लैटरल एंट्री के माध्यम से 45 संयुक्त सचिवों, निदेशकों और उप सचिवों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। लेकिन इस पर उठे विवाद के बाद 20 अगस्त को केंद्र सरकार ने यूपीएससी को नौकरशाही में लेटरल एंट्री से संबंधित विज्ञापन वापस लेने का निर्देश दिया। बाद यूपीएससी ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें