Get App

Jammu Kashmir Election: 'किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं' क्या महबूबा मुफ्ती भी आएंगी साथ? फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये जवाब

Jammu Kashmir Assembly Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में फारूक और शेख अब्दुल्ला से उनके घर पर मुलाकात की। कांग्रेस के साथ गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम चुनाव लड़ना है, देश में मौजूद विभाजनकारी ताकतों को हराना है

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 3:57 PM
Jammu Kashmir Election: 'किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं' क्या महबूबा मुफ्ती भी आएंगी साथ? फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये जवाब
Jammu Kashmir Election: क्या महबूबा मुफ्ती भी आएंगी साथ? फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये जवाब

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महबूबा मुफ्ती की जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठजोड़ को लेकर भी ये साफ कर दिया है कि चुनाव के बाद ही इस पर कोई विचार किया जाएगा। अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में फारूक और शेख अब्दुल्ला से उनके घर पर मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन का ऐलान किया। इस दौरान जब उनसे PDP के साथ भी गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "इस बारे में हमें नहीं पता। पहले हम चुनाव से गुजर जाएं, फिर इन बातों पर गौर करेंगे। किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है।"

चुनाव लड़ना ही हमारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम

यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के एक साथ आने की संभावना है, NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "कांग्रेस और हम एक साथ हैं। तारिगामी साहब (CPM के एम.वाई. तारिगामी) भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ हैं, ताकि हम जीत सकें और लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें