नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महबूबा मुफ्ती की जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठजोड़ को लेकर भी ये साफ कर दिया है कि चुनाव के बाद ही इस पर कोई विचार किया जाएगा। अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में फारूक और शेख अब्दुल्ला से उनके घर पर मुलाकात की।