Get App

Jhansi Hospital Fire: अस्पताल में 'VIP स्वागत' पर भड़के डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- मुझे ये स्वीकार नहीं, कार्रवाई होगी

Jhansi Hospital Fire: मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के साथ बृजेश पाठक झांसी पहुंचे। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाठक और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को मौके पर भेजा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 7:26 PM
Jhansi Hospital Fire: अस्पताल में 'VIP स्वागत' पर भड़के डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- मुझे ये स्वीकार नहीं, कार्रवाई होगी
Jhansi Hospital Fire: अस्पताल में 'VIP स्वागत' पर भड़के डिप्टी CM बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट को झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में उनके पहुंचने से पहले सड़क पर उनके स्वागत के लिए चूने का पाउडर डालने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पाठक घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में आग लगने से मारे गए नवजात शिशुओं के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के साथ पाठक झांसी पहुंचे।

पाठक ने एक वीडियो मैसेज में कहा, ''मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले कोई व्यक्ति सड़क किनारे चूना पाउडर बिछा रहा था, जो बहुत दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और, मैं जिलाधिकारी से कहूंगा कि उस व्यक्ति की पहचान करें, जिसने यह काम कराया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा।”

उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में कहा गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाठक और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को मौके पर भेजा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें