उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट को झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में उनके पहुंचने से पहले सड़क पर उनके स्वागत के लिए चूने का पाउडर डालने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पाठक घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में आग लगने से मारे गए नवजात शिशुओं के परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के साथ पाठक झांसी पहुंचे।
