Get App

JNUSU Elections 2024: चार साल बाद 22 मार्च को JNU में होंगे छात्र संघ के चुनाव, इस दिन जाएगा रिजल्ट

JNUSU Elections 2024: The Jawaharlal Nehru University Students Union (JNUSU) elections are scheduled to take place later this month after four years.

Akhileshअपडेटेड Mar 11, 2024 पर 3:56 PM
JNUSU Elections 2024: चार साल बाद 22 मार्च को JNU में होंगे छात्र संघ के चुनाव, इस दिन जाएगा रिजल्ट
JNUSU के चुनाव चार साल बाद इस महीने के अंत में होने वाले हैं

JNUSU Elections 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। JNUSU के चुनाव चार साल बाद इस महीने के अंत में होने वाले हैं। JNUSU चुनाव 22 मार्च को आयोजित होने वाले हैं। जबकि इसके नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे। पिछले पांच साल से JNU में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। पिछला JNUSU चुनाव सितंबर 2019 में हुआ था। 2024-25 चुनावों के शेड्यूल की घोषणा करते हुए JNUSU चुनाव समिति ने बताया कि प्रमुख चुनावी कार्यक्रम सोमवार को अस्थायी मतदाता सूची के प्रकाशन और सुधार के साथ शुरू होंगे।

कब जारी होंगे नामांकन फॉर्म?

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार 15 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच नामांकन फॉर्म जारी किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की विंडो 16 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे खुलेगी और शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, वैध नामांकन की लिस्ट शनिवार, 17 मार्च को सुबह 9:00 बजे जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार उसी दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, जिसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट दोपहर 3:00 बजे जारी की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें