Karnataka Assembly Election Result 2023: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित होने के बाद शनिवार को इस सफलता का एक बड़ा श्रेय 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)' को दिया। कांग्रेस ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा बनाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ के विमर्श में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा निकाली गई पदयात्रा ही ‘स्पष्ट विजेता’ साबित हुई है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का यह भी मानना है कि इस यात्रा ने कर्नाटक में कांग्रेस के लिए ‘संजीवनी’ का काम किया और कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा किया, जो चुनावी जीत में मददगार रही। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के संगठन के लिए संजीवनी रही। इस यात्रा से पार्टी संगठन और एकजुटता को ताकत मिली तथा कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा हुआ।