PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि आर्टिकल 370 को निरस्त करना जम्मू-कश्मीर के व्यापक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कश्मीर घाटी को एक ऐसे पर्यटन स्थल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है जो स्विट्जरलैंड को टक्कर दे सके। जम्मू दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मौलाना आजाद स्टेडियम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए 32,000 करोड़ रुपये से अधिक और देश के अन्य हिस्सों के लिए 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की।
