Get App

'कश्मीर में ऐसा विकास होगा कि लोग स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे', PM मोदी ने जम्मू में किया वादा

PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के संविधान में जिस सामाजिक न्याय का भरोसा दिया गया है, वह भरोसा पहली बार जम्मू-कश्मीर के सामान्य जन को भी मिला है। उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। यहां जो लोग दशकों तक अभाव में जी रहे थे, उन्हें भी आज सरकार के होने का एहसास हुआ है

Akhileshअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 7:10 PM
'कश्मीर में ऐसा विकास होगा कि लोग स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे', PM मोदी ने जम्मू में किया वादा
PM Modi Jammu Visit: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि आर्टिकल 370 को निरस्त करना जम्मू-कश्मीर के व्यापक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कश्मीर घाटी को एक ऐसे पर्यटन स्थल में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है जो स्विट्जरलैंड को टक्कर दे सके। जम्मू दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मौलाना आजाद स्टेडियम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए 32,000 करोड़ रुपये से अधिक और देश के अन्य हिस्सों के लिए 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की।

उन्होंने क्षेत्र में G-20 के आयोजन के बाद खड़ी के देशों में जम्मू-कश्मीर में निवेश को लेकर आई सकारात्मकता को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया यहां की सुंदरता, परंपरा और संस्कृति से बहुत प्रभावित हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को 'परिवारवाद' की राजनीति से मुक्ति मिल रही है। यह पूर्ववर्ती प्रदेश आज विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

बारिश के बावजूद हजारों स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी की रैली में भाग लिया। अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू क्षेत्र का यह पीएम मोदी का दूसरा दौरा था। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2022 में सांबा जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें