कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। वामपंथी गुटों और भारतीय जनता पार्टी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अधिकारियों पर घटना से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया है। CPI(M) से जुड़े डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने बताया कि सेमिनार हॉल के पास रेनोवेशन के लिए तोड़फोड़ की गई। तोड़फाड़ उसी जगह के पास की गई, जहां कुछ दिन पहले ही डॉक्टर का शव मिला था।
