Land For Jobs Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को जमीन के बदले नौकरी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। तेज प्रताप और राबड़ी देवी को मंगलवार (18 मार्च) को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। जबकि लालू प्रसाद को बुधवार (19 मार्च) को पटना में तलब किया गया है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मंगलवार सुबह ED दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं।