Get App

Land For Jobs Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव और उनका परिवार तलब, पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी

Land For Jobs Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए 19 मार्च को तलब किया है। पिछले साल ED ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 11:52 AM
Land For Jobs Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव और उनका परिवार तलब, पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी
Land For Jobs Case: नौकरी के बदले जमीन का मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप-D की नियुक्तियों से संबंधित है

Land For Jobs Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को जमीन के बदले नौकरी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। तेज प्रताप और राबड़ी देवी को मंगलवार (18 मार्च) को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। जबकि लालू प्रसाद को बुधवार (19 मार्च) को पटना में तलब किया गया है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में मंगलवार सुबह ED दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं।

RJD के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित पार्टी के कई नेता और विधायक भी ईडी दफ्तर के बाहर पहुंच गए हैं। सिंह ने आरोप लगाया, "बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है और उनकी छवि धूमिल करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है।"

सूत्रों ने बताया कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आज दोपहर में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की जा सकती है। पिछले साल ED ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोपपत्र दायर किया था। इसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।

नौकरी के बदले जमीन का मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप-D की नियुक्तियों से संबंधित है, जो पूर्व सीएम के 2004 से 2009 तक रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान की गई थी। ये नियुक्तियां कथित तौर पर आरजेडी सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों के नाम पर नौकरी पाने वाले लोगों द्वारा उपहार में दी गई या ट्रासंफर की गई जमीन के बदले में की गई थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें