Get App

What is Floor Test: क्या होता है फ्लोर टेस्ट, जिससे तय होगा महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे की किस्मत का फैसला?

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजनीतिक गेंद को घुमाते हुए शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को 30 जून (गुरुवार) को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल ने महाराष्ट्र के विधानभवन के सचिव को गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2022 पर 1:02 PM
What is Floor Test: क्या होता है फ्लोर टेस्ट, जिससे तय होगा महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे की किस्मत का फैसला?
Floor Test के दौरान सदन में बहुमत साबित करने में विफल रहने पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ता है

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजनीतिक गेंद को घुमाते हुए शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को 30 जून (गुरुवार) को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। राज्यपाल कोश्यारी ने महाराष्ट्र के विधानभवन के सचिव को गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है।

कोश्यारी द्वारा मंगलवार देर रात जारी पत्र की कॉपी मनीकंट्रोल के पास उपलब्ध है। यह पत्र वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा सत्तारूढ़ शिवसेना से बगावत के बीच आया है। शिंदे शिवसेना के 55 में से करीब 39 विधायकों और कई निर्दलीय विधायकों के साथ पिछले सप्ताह से गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं, जिससे ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार संकट में घिर गई है।

महाराष्ट्र विधानभवन के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत को लिखे पत्र में कोश्यारी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा का एक विशेष सत्र 30 जून (गुरुवार) को सुबह 11 बजे बुलाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव पर मतदान एकमात्र एजेंडा होगा। किसी भी सूरत में सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक पूरी करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें