Get App

केरल चुनाव में हार के बाद 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने सक्रिय राजनीति को कहा अलविदा, बोले- 'मैं कभी राजनेता नहीं था'

उन्‍होंने राजनीति से इस्‍तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि वो कभी भी सक्रिय राजनीति में नहीं रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 5:01 PM
केरल चुनाव में हार के बाद 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने सक्रिय राजनीति को कहा अलविदा, बोले- 'मैं कभी राजनेता नहीं था'
मेट्रो मैन ने कहा कि मैं कभी राजनेता नहीं था, क्योंकि मैं एक नौकरशाह हूं

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (Metroman E Sreedharan) ने केरल विधानसभा चुनाव में हार के लगभग आठ महीने बाद सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। गुरुवार को एक चौंकाने वाला ऐलान करते हुए श्रीधरन ने कहा कि वे अब सक्रिय राजनीति छोड़ रहे हैं।

अपने गृह नगर मलप्पुरम में पत्रकारों के साथ बातचीत में श्रीधरन ने कहा कि बहुत से लोग नहीं जानते कि मेरी उम्र 90 साल है। मैं अब भी काम करने की सोच रहा हूं। सक्रिय राजनीति छोड़ने का मतलब ये नहीं है कि मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं।

श्रीधरन ने राजनीति से इस्‍तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि वो कभी भी सक्रिय राजनीति में नहीं रहे। मेट्रो मैन ने आगे कहा कि चुनाव हारने पर मुझे बहुत दुख हुआ था, लेकिन मैं अब दुखी नहीं हूं क्योंकि सिर्फ एक विधायक होने के नाते आप कुछ भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का वोट प्रतिशत 16 से 17 फीसदी था, लेकिन अब इसमें कमी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें