One Nation One Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट से "वन नेशन वन इलेक्शन" यानी "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सूत्रों ने बताया कि मोदी कैबिनेट ने बुधवार (18 सितंबर) को बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी पुष्टि करते हुए बुधवार को कहा कि कैबिनेट ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं। वन नेशन, वन इलेक्शन पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने यह रिपोर्ट कैबिनेट के सामने पेश की है। इसके बाद कैबिनेट ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है।
