Get App

'अगस्त तक मोदी सरकार गिर जाएगी': RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने किया बड़ा दावा, कार्यकर्ताओं से की ये अपील

Loksabha Election Result 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 240 सीटें मिलीं, लेकिन बहुमत के 272 के आंकड़े से वह चूक गई। बीजेपी ने JDU-TDP आदि जैसे अपने सहयोगी दलों के समर्थन से सरकार बनाई, जिससे प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त हुआ

Akhileshअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 6:46 PM
'अगस्त तक मोदी सरकार गिर जाएगी': RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने किया बड़ा दावा, कार्यकर्ताओं से की ये अपील
Loksabha Election Result 2024 Result: लालू यादव ने कहा कि दिल्ली में मोदी की सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त तक गिर सकती है

Loksabha Election Result 2024 Result: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (5) को भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार अगस्त तक गिर सकती है और चुनाव कभी भी हो सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमज़ोर है और अगस्त तक गिर सकती है..."

लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 240 सीटें मिलीं, लेकिन बहुमत के 272 के आंकड़े से वह चूक गई। बीजेपी ने JDU-TDP आदि जैसे अपने सहयोगी दलों के समर्थन से सरकार बनाई, जिससे प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त हुआ।

मोदी 3.0 के सत्ता में आने के बाद से कई विपक्षी नेता दावा कर रहे हैं कि सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और कुछ महीनों में गिर जाएगी। लालू की ताजा टिप्पणी ने ऐसे दावों को और हवा दे दी है। बिहार की सत्तारूढ़ JDU केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर बीजेपी के साथ गठबंधन में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें