Loksabha Election Result 2024 Result: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (5) को भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार अगस्त तक गिर सकती है और चुनाव कभी भी हो सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं।