Mumbai BMW hit-and-run case: मुंबई में हुए BMW हिट-एंड-रन मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि BMW हिट-एंड-रन मामले में फरार मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता एवं शिवसेना नेता राजेश शाह ने दुर्घटना के बाद उसे मौके से भागने को कहा था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने अदालत में कहा कि राजेश ने अपने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को घटना की जिम्मेदारी लेने को कहा जो हादसे के समय कार में था। पुलिस ने एक स्थानीय अदालत को बताया कि शिवसेना नेता के 24 वर्षीय बेटे द्वारा चलाई जा रही BMW ने एक महिला को टक्कर मारने के बाद उसे 1.5 किलोमीटर तक घसीटा।
