Get App

Mumbai BMW Case: महिला को मिहिर शाह ने 1.5 km तक घसीटा, फिर शिवसेना नेता ने अपने ड्राइवर को थमा दी कार

Mumbai BMW hit-and-run case: मुंबई पुलिस ने वर्ली इलाके में BMW कार की टक्कर से एक महिला की मौत के मामले में सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता के बेटे को पकड़ने के लिए 11 टीम गठित करने के साथ क्राइम ब्रांच को भी जांच में शामिल किया है। इस दर्दनाक घटना में स्कूटर सवार एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया

Akhileshअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 10:30 AM
Mumbai BMW Case: महिला को मिहिर शाह ने 1.5 km तक घसीटा, फिर शिवसेना नेता ने अपने ड्राइवर को थमा दी कार
BMW Accident In Mumbai: 24 साल का मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है

Mumbai BMW hit-and-run case: मुंबई में हुए BMW हिट-एंड-रन मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मुंबई पुलिस ने सोमवार को कहा कि BMW हिट-एंड-रन मामले में फरार मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता एवं शिवसेना नेता राजेश शाह ने दुर्घटना के बाद उसे मौके से भागने को कहा था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने अदालत में कहा कि राजेश ने अपने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को घटना की जिम्मेदारी लेने को कहा जो हादसे के समय कार में था। पुलिस ने एक स्थानीय अदालत को बताया कि शिवसेना नेता के 24 वर्षीय बेटे द्वारा चलाई जा रही BMW ने एक महिला को टक्कर मारने के बाद उसे 1.5 किलोमीटर तक घसीटा।

कावेरी नखवा और उनके पति प्रदीक नखवा दोपहिया वाहन पर थे, जब शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह द्वारा चलाई जा रही BMW ने स्कूटी को टक्कर मारी और भाग गई। राजेश शाह को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसका बेटा फरार है। पुलिस ने कहा कि BMW के कई स्थानों से लिए गए CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि मिहर शाह ने कावेरी नकवा को 1.5 किलोमीटर तक घसीटने के बाद कार रोकी और फिर अपने ड्राइवर के साथ सीट बदल ली।

कोर्ट में CCTV पेश

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने अदालत में सीसीटीवी फुटेज भी पेश किए जिनमें कार से कावेरी नखवा को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए देखा गया। इन तस्वीरों में मिहिर शाह और सह-आरोपी राजऋषि बिदावत को बोनट से महिला को खींचकर हटाते, उसे सड़क पर रखते और गाड़ी को उलटी दिशा में चलाते समय उसे कुचलते हुए देखा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें