Election Results 2024: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। पहले खबर थी कि उनका शपथ ग्रहण एक दिन पहले 8 जून को होगा। न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे हो सकता है। मोदी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना पत्र सौंप दिया। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के रूप में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया।