Nitish Kumar Property: बिहार में मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया गया है। 31 दिसंबर 2023 के दिन मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा जनता के सामने सार्वजनिक कर दिया। इससे पता चला है कि सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा कैश डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास है। मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों की संपत्ति की डिटेल कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर मुहैया कराई गई है। सीएम नीतीश कुमार ने 1.64 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, कुमार के पास 22,552 रुपये नकद हैं। उनके कई बैंकों में 49,202 रुपये जमा हैं।