Parliament Scuffle: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार (19 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के सांसदो पर धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया। इस दौरान खड़गे ने कहा कि मैं गृहमंत्री अमित शाह की बीआर आंबेडकर पर टिप्पणी की निंदा करता हूं। राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार और खासकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं, वह बहुत दुखद है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने (अमित शाह) कल तथ्यों को देखे बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर अंबेडकर को गाली देने से पहले उन्हें तथ्यों को देखना चाहिए।