चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता पर निशाना साधा है।इस दौरान प्रशांत किशोर ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से सवाल भी पूछा। उन्होंने पूछा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार में 10 सीटों पर लड़ी थी। अब तेजस्वी यादव और नितीश कुमार ने यह ऐलान कर दें कि वे 2024 में कांग्रेस को कितनी सीटें देंगे। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने कहा कि विपक्षी एकता पर ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है।
