प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को गुजरात में वालीनाथ धाम मंदिर का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब देवकाज हो या देश काज, दोनों तेज गति से हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में देवालय भी बन रहे हैं और करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं। गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेहसाणा में प्रसिद्ध वालीनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मेहसाणा में एक मेगा रोड शो भी किया। पीएम मोदी ने मेहसाणा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
