प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 1 अक्टूबर, रविवार यानी आज चुनावी राज्य तेलंगाना का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे पीएम को तलंगाना के महबूब नगर पहुंचना है। तेलंगाना में पीएम मोदी सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों की कई परियोजनाओं की आधार शिला भी रखेंगे। इसके अलावा PMO की तरफ से एक बयान जारी करके बताया गया है कि पीएम मोदी वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। PMO की तरफ से एक बयान जारी करके बताया गया है कि पीएम मोदी इस दौरान कई सारी सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
