Prajwal Revanna Viral Video: जनता दल सेक्युलर (JDS) के विधायक एच डी रेवन्ना और उनके बेटे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कथित यौन उत्पीड़न के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों को जांच के लिए SIT के सामने पेश होने को कहा गया है। रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को हासन जिले के होलेनरसिपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।