Punjab Elections Result 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और राज्य कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अमृतसर ईस्ट सीट से पीछे चल रहे हैं। यही नहीं पूर्वाह्न 11 बजे तक सिद्धू तीसरे नंबर पर थे, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की जीवन ज्योत कौर (Jeevan Jyot Kaur) सबसे आगे चल रही हैं। यह बात इसलिए भी अहम है, क्योंकि सिद्धू बीते कुछ महीनों से मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी करते रहे हैं।