Rajasthan Assembly Row: राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी के विरोध तथा छह कांग्रेस विधायकों के निलंबन को लेकर गतिरोध सोमवार (24 फरवरी) को भी जारी रहा। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित हुई। विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी छह निलंबित विधायकों के सदन में मौजूद रहने पर विधानसभा स्पीकर ने उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा। लेकिन निलंबित विधायकों ने विरोध जारी रखा। इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल शुरु होने के 13 मिनट बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया।