Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Jaipur) ने सोमवार को जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन हो गया। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में खड़े होकर रैली में पहुंचें। इस दौरान दोनों तरफ से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थीं। इसके बाद पीएम मोदी ने जयपुर के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा' को सबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।