Get App

Rajasthan Election 2023: 'जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों, वहां कौन निवेश करेगा?' पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर बोला बड़ा हमला

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Jaipur) ने सोमवार को जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन हो गया। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में खड़े होकर रैली में पहुंचें। इस दौरान दोनों तरफ से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थीं

Akhileshअपडेटेड Sep 25, 2023 पर 5:50 PM
Rajasthan Election 2023: 'जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों, वहां कौन निवेश करेगा?' पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर बोला बड़ा हमला
Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है

Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Jaipur) ने सोमवार को जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन हो गया। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में खड़े होकर रैली में पहुंचें। इस दौरान दोनों तरफ से महिलाएं पुष्प वर्षा कर रही थीं। इसके बाद पीएम मोदी ने जयपुर के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा' को सबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों और सरकार मजबूर हो..ऐसे वातावरण में निवेश कैसे हो सकता है? पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान में निवेश बढ़े, यहां नए कारखाने लगें, नई फैक्ट्रियां लगें, ये जरूरी है।  लेकिन जहां कदम-कदम पर करप्शन हो, जहां लाल डायरी में काली करतूतें ​हों, हर कोई कट और कमीशन में व्यस्त हो, वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों और सरकार मजबूर हो, वहां कैसे निवेश होगा?"

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की धरती राजस्थान आकर मैं सदैव गौरवान्वित महसूस करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि गहलोत सरकार ने युवाओं के 5 साल बर्बाद कर दिए, इसलिए इस बार उन्होंने बीजेपी को फिर से लाने का मन बना लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें