Richest Chief Minister In India: देश में किसी मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति है इसकी एक रिपोर्ट सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से सोमवार (30 दिसंबर) को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन, चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली सीएम हैं।