कर्नाटक के मैसूर में रविवार को रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ओर एक मोबाइल फोन फेंका गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि BJP की एक महिला कार्यकर्ता ने 'उत्तेजना' में फोन फेंक दिया। इसके पीछे उसकी कोई 'गलत भावना' नहीं थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) को लेकर प्रचार के लिए खास तौर से तैयार गाड़ी के जरिए प्रधानमंत्री रोड शो कर रहे थे। तभी एक मोबाइल फोन उनकी तरफ फेंका गया, जो गाड़ी के बोनट पर जा कर गिरा। पुलिस ने ये जानकारी दी है।