Get App

Sharad Pawar’s Birthday: 84 साल के हुए राजनीति के 'चाणक्य', क्या महाराष्ट्र में हार के बाद शरद पवार का करिश्मा खत्म हो गया है?

Sharad Pawar’s Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (12 दिसंबर) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार का गुरुवार को 84वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है

Akhileshअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 12:33 PM
Sharad Pawar’s Birthday: 84 साल के हुए राजनीति के 'चाणक्य', क्या महाराष्ट्र में हार के बाद शरद पवार का करिश्मा खत्म हो गया है?
Sharad Pawar’s Birthday: देश के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था

Sharad Pawar’s Birthday: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार आज यानी गुरुवार (12 दिसंबर) को अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर गुरुवार को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "राज्यसभा के सदस्य और वरिष्ठ नेता शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"

देश के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवाएं दी हैं। पवार राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। वह एक बार रक्षा और दो बार कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

बारामती में हुआ था जन्म

पुणे जिले के बारामती में शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था। उनका पूरा नाम गोविंदराव पवार है। कैंसर की लंबी बीमारी के बावजूद भी उन्होंने राजनीति से दूरी बनाना जरूरी नहीं समझा। वो भारतीय राजनीति में सबसे अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते हैं। इनके पिता का नाम गोविंदराव पवार और माता का नाम शारदाबाई पवार था। पवार ने अपनी शुरुआती शिक्षा महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी के एक स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद पुणे यूनिवर्सिटी के तहत बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई पूरी की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें