Sharad Pawar’s Birthday: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार आज यानी गुरुवार (12 दिसंबर) को अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद पवार को उनके 84वें जन्मदिन पर गुरुवार को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "राज्यसभा के सदस्य और वरिष्ठ नेता शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"