Sidhu Moose Wala Murder Case: मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या स्तब्ध करने वाला है। पंजाब के मानसा जिले के एक गांव में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी। मानसा के पुलिस उपाधीक्षक गोबिंदर सिंह ने बताया कि 27 वर्षीय मूसेवाला को कई गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि उनपर हमला जवाहर के गांव में हुआ, उस वक्त गायक अपनी गाड़ी में बैठे थे।