Get App

Sidhu Moose Wala Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश? पुलिस को मिले ये अहम सबूत

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के तार कनाडा से लेकर दिल्ली के तिहाड़ जेल तक जुड़ते दिख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पंजाबी गायक की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी। सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में एक फोन नंबर का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2022 पर 6:18 PM
Sidhu Moose Wala Murder: दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश? पुलिस को मिले ये अहम सबूत
पंजाब के DGP ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है

Sidhu Moose Wala Murder Case: मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या स्तब्ध करने वाला है। पंजाब के मानसा जिले के एक गांव में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी। मानसा के पुलिस उपाधीक्षक गोबिंदर सिंह ने बताया कि 27 वर्षीय मूसेवाला को कई गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि उनपर हमला जवाहर के गांव में हुआ, उस वक्त गायक अपनी गाड़ी में बैठे थे।

मूसेवाला ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे। मूसेवाला विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे। 3 दिसंबर, 2021 को तत्कालीन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की उपस्थिति में मूसेवाला को पार्टी में शामिल किया गया था।

तिहाड़ जेल से जुड़े हत्या की साजिश के तार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के तार कनाडा से लेकर दिल्ली के तिहाड़ जेल तक जुड़ते दिख रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पंजाबी गायक की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी। शुरूआती जांच में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शक है सिद्धू की हत्या की साजिश तिहाड़ से जुड़ी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में एक फोन नंबर का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें