Get App

​Most Powerful Indians: भारत की 100 ताकतवर हस्तियों की लिस्ट में पीएम मोदी नंबर वन पर बरकरार, देखें पूरी लिस्ट

Most Powerful People in India 2023: पीएम मोदी लगातार दूसरी बार इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, इस लिस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दूसरे नंबर पर हैं। पीएम मोदी और अमित शाह साल 2022 की लिस्ट में भी पहले और दूसरे नंबर पर ही थे। ताकतवर हस्तियों लिस्ट में में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ चौथे स्थान पर हैं

Edited By: Akhileshअपडेटेड Mar 31, 2023 पर 2:39 PM
​Most Powerful Indians: भारत की 100 ताकतवर हस्तियों की लिस्ट में पीएम मोदी नंबर वन पर बरकरार, देखें पूरी लिस्ट
Most Powerful Indians: भारत के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं

​Most Powerful Indians: भारत के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं। इंडियन एक्सप्रेस की देश की 100 ताकतवर हस्तियों की साल 2023 की लिस्ट (The Most Powerful People in India 2023) में एक बार फिर पीएम मोदी सबसे शक्तिशाली भारतीय बनकर उभरे हैं। पीएम मोदी लगातार दूसरी बार इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, इस लिस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दूसरे नंबर पर हैं। पीएम मोदी और अमित शाह साल 2022 की लिस्ट में भी पहले और दूसरे नंबर पर ही थे।

इंडियन एक्सप्रेस ने पीएम मोदी ने बारे में लिखा है कि पिछले 9 सालों से देश की बागडोर संभाल रहे प्रधानमंत्री सत्ता विरोधी लहर के खिलाफ सबसे मजबूत ढाल के साथ सामने आए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शौचालय और LPG सिलेंडर से लेकर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त करने और राम मंदिर की नींव को वैश्विक मंच पर ले जाने तक... पीएम मोदी अपनी इच्छा के अनुसार अपने भाषणों से जनता को जोड़ने की कला लोगों को उनकी ओर खींचती है।

अमित शाह

इंडियन एक्सप्रेस की देश की 100 ताकतवर हस्तियों की साल 2023 की लिस्ट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दूसरे स्थान पर हैं। अखबार ने गृह मंत्री के बारे में लिखा है कि पीएम मोदी के साथ मिलकर अमित शाह केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अजेय दुर्ग का आधा हिस्सा हैं। तीन साल से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं होने के बावजूद अमित शाह की छाप गुजरात से लेकर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर तक भगवा पार्टी की प्रत्येक बड़ी चुनावी जीत में दिखाई देती है। अमित शाह पिछले साल की 100 ताकतवर हस्तियों की लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें